*हमारी अधूरी कहानी*
*हमारी अधूरी कहानी* दीपावली का त्यौहार था मैं अपने कॉलेज से वापस घर जा रहा था। मैं अपने सीट पर आकर बैठ गया, त्यौहार के वजह से ट्रेन एकदम खचाखक भरी हुई थी अगले ही स्टेशन पर एक लड़की आई और किसी कारण बस उसका टिकट आरक्षित नही हो पाया था। वो काफी देर खड़ी रही उसको देख मुझे लगा ऐसी भीड़ में कहा खड़ी होगी और उसको मैंने अपनी सीट पर बैठने को बोल दिया। वो मेरे साथ मेरे सीट पर बैठ गई। थोड़े देर बाद मैंने उस से पूछा कहा तक आप जा रही उसने कहा बनारस और फिर मैने पूछा आप करती क्या हो उसने बताया कि वो चंडीगढ़ में XYZ कंपनी में जॉब करती है। फिर रास्ते भर हमने ढेर सारी बातें की। हम एक दूसरे के बारे में जानकारी ले रहे थे। उसने भी मुझसे पूछा आप क्या करते हो, मैने बोला इंजीनियरिंग कर रहा मैं। वो भी शायद इंजीनियर थी और उन्होंने मुझमें थोड़ी और दिलचस्पी दिखाई और पूछा कौन से ईयर में हो, मैने बोला एमटेक कर रहा फर्स्ट ईयर। और फिर हमने एक दूसरे से अपनी पसंद ना पसंद शेयर की। वो अपनी राय दे रही थी मैं अपनी तर्क रख रहा था। कुछ बातों में समानता होती तो कुछ बाते विपरीत। हम हस्ते और एक दूसरे के विचार आपस में शेयर ...